Ranchi : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चल रही विमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में झारखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. यह झारखंड की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 42.4 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम की ओर से के. श्रीवल्ली ने 45 रन और बी. प्रतीक्षा ने 32 रन बनाए. झारखंड की गेंदबाजी काफी मजबूत रही. कुमारी पलक ने 3 विकेट लिए, जबकि नेहा कुमारी और भूमिका को 2-2 विकेट मिले.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड की टीम ने 26.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. टीम के लिए आरुषि घोड़ियाल ने 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. कुमारी पलक और प्राची प्रधान ने 28-28 रन बनाए, जबकि कप्तान प्रियंका लूथरा ने 25 रन का योगदान दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment