Medininagar : पलामू जिला भाजपा के युवा नेता देवेश तिवारी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से दिल्ली में मुलाकात की और नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी. देवेश तिवारी ने कहा कि नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया जाना बिहार और झारखंड के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व में बिहार की धरती से एक सशक्त, अनुभवी और ऊर्जावान नेतृत्व को स्थान मिलना पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है.
देवेश तिवारी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त प्रकट किया. कहा कि आज वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति, निर्णायक नेतृत्व और युवाशक्ति की भूमिका को दर्शाती है. नितिन नवीन की नियुक्ति संगठन को और मजबूती देगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment