Search

मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म कर रोजगार छीनने का आरोप, कांग्रेस 21 से करेगी विरोध

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने मोदी सरकार पर मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण जनता से रोजगार की गारंटी छीनने का आरोप लगाया. 

 

उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, जिसे नए विधेयक में समाप्त कर दिया गया है. पहले यह तय करने की शक्ति मजदूरों के पास थी कि किस गांव में काम होगा, लेकिन अब यह अधिकार केंद्र सरकार अपने हाथ में ले रही है.

 

के. राजू ने कहा कि मनरेगा में पहले 90 प्रतिशत फंड केंद्र सरकार देती थी, जबकि अब केवल 60 प्रतिशत राशि वह भी चुनिंदा क्षेत्रों में ही दी जाएगी. इससे गरीब राज्यों में मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजगार स्वतः समाप्त हो जाएगा.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली इस योजना के नाम से महात्मा गांधी को हटाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आत्मा थी, जिसे कुचल दिया गया.

 

इस योजना को विश्व स्तर पर सराहा गया था और कोविड काल में इसने लाखों लोगों को रोजगार देकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाई थी. मनरेगा को समाप्त कर भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ को कमजोर किया गया है. कांग्रेस 21 दिसंबर से जिला स्तर पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को न्यायालय से न्याय मिला है और सत्य की विजय हुई है.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को झूठे आरोपों में फंसाने के विरोध में कांग्रेस द्वारा भाजपा कार्यालय का घेराव किया गया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायत, बूथ और प्रखंड स्तर पर कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा.

 

उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान झारखंड में अंतिम चरण में है. हर ग्राम पंचायत कमेटी 12 सदस्यीय होगी और हर माह प्रखंड व पंचायत स्तर पर बैठकें होंगी. आगामी दिनों में बीएलए की नियुक्ति के बाद उनके प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे.

 

प्रखंड स्तर की बैठकों में जनता की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. 1100 म्युनिसिपल वार्ड का गठन भी अंतिम चरण में है. 17 जनवरी के बाद सभी प्रखंडों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

 

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सीरीबेला प्रसाद, भूपेंद्र मारावी, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति और रमा खलको उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp