Dhanbad : जिले के पूटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू सुदामाडीह कॉलोनी में बुधवार देर रात पुराने विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अजय सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
परिजनों के अनुसार, अजय सिंह का पड़ोस में रहने वाले टीटू सिंह से किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. बुधवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद टीटू सिंह ने अजय सिंह पर गोली चला दी.
गोली लगने के बाद परिजन आनन-फानन में अजय सिंह को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी टीटू सिंह मौके से फरार हो गया है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही पूटकी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment