Jamtara: जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र में बीती रात पैसों के लेनदेन में फायरिंग हुई. जिसमें एक व्यक्ति गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, ईदगाह मोड़ के पास पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग में दुकानदार इरशाद अंसारी के गर्दन में गोली लगी. घायल इरशाद अंसारी का विवाद से कोई लेना-देना नहीं था. गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही पुलिस तुरंत जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है और फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामदगी की प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment