Search

धनबाद :  धान अधिप्राप्ति में निरसा दूसरे स्थान पर

Nirsa: राज्य सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के तहत निरसा चट्टी पैक्स द्वारा 5 फरवरी तक लगभग 35 सौ क्विंटल धान की खरीदारी किसानों से की जा चुकी है. निरसा चट्टी पैक्स के अध्यक्ष सुधीर कुमार रवानी का कहना है कि 31 मार्च तक धान की खरीदारी करनी है. विश्वास है कि सरकार द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. हालांकि ज्यादातर किसानों ने के 10 से 15 दिन बाद भी प्रथम किस्त का भुगतान नहीं होने पर मायूसी जताई है. राज्य सरकार ने कहा है कि धान बिक्री करने के 7 से 10 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खाते में प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा.

         15 नवंबर को शुरू हो गई थी खरीदारी

जानकारी देते हुए पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार रवानी ने कहाकि 15 नवंबर से ही धान की खरीदारी शुरू कर दी गई है. परंतु पौष मास में किसानों ने मात्र 16 क्विंटल ही धान की बिक्री की. मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी से 5 फरवरी तक 3484 क्विंटल धान की खरीदारी की जा चुकी है. सरकार ने 18 हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य दिया है. 31 मार्च तक धान अधिप्राप्ति का समय है. आशा है मार्च के अंत तक लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.

          5 जनवरी तक 35 सौ क्विंटल की खरीदारी

उन्होंने बताया कि 5 फरवरी तक धनबाद जिले में सबसे ज्यादा 4198 क्विंटल धान की खरीदारी गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिराजपुर पैक्स से की गई है. 5 जनवरी तक निरसा चट्टी पैक्स द्वारा 35 सौ क्विंटल धान की खरीदारी की गई है. बीच में बारिश के कारण धान में नमी आ गई तो किसान धान बिक्री करने से बच रहे हैं.

         किसानों के खाते में नहीं पहुंची राशि

उपचुरिया के किसान रामदास चक्रवर्ती, प्रतापडीह के भवन गोराई, केंदुठा गांव के निरंजन नंदी, करण पाल आदि ने बताया कि उन्होंने 18 एवं 19 जनवरी को ही पैक्स में धान बेच दी. परंतु अभी तक खाते में प्रथम किस्त की राशि नहीं आई है, जबकि राज्य सरकार का निर्देश है कि धान बिक्री के 7 से 10 दिन के अंदर प्रथम किस्त की राशि खाते में चली जाएगी. शेष राशि बाद में मिलेगी. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chirkunda-municipal-council-passed-14-maps-in-4-years/">धनबाद

: चिरकुंडा नगर परिषद ने 4 वर्ष में पास किया 14 नक्शा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp