Search

धनबादः निरसा गोलीकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार

Dhanbad : निरसा अनुमंडल क्षेत्र में 4 जून की रात हुई गोलीकांड की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. निरसा एसडीपिओ रजत मानिक बाखला ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घायल सागर मल्लाह ने अपने पड़ोसी सुजीत रविदास, राज रविदास, राम रविदास व राहुल रविदास पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. सभी आरोपी पीठाक्यारी गांव के निवासी हैं. मुख्य आरोपी सुजीत रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में चार नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं, जिनमें तीन अब भी फरार हैं.तीनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ज्ञात हो कि घटना 4 जून की देर रात करीब 2 बजे की है. सागर मल्लाह अपने दोस्त के घर से आईपीएल का फाइनल मैच देखकर लौट रहा था. तभी सुजीत रविदास ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली उसके दाएं पैर में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. किसी तरह घायल अवस्था में उसने अपनी मां को घटना की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने सागर के पिता को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे और उसे तत्काल निरसा थाना ले गए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp