Search

सड़कों के नाम पर बिछाई जा रही हैं घोटाले की परतें: बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से हेमंत सरकार को निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि सड़कों के नाम पर घोटाले की परतें बिछाई जा रही हैं.


खुद सीएम संभाल रहे हैं पथ निर्माण विभाग


पथ निर्माण विभाग मुख्यमंत्री  स्वयं संभाल रहे हैं, तो यह विभाग भ्रष्टाचार में कैसे पीछे रह सकता है? वैसे यहां पथ निर्माण विभाग में ठेकेदारों के चयन से लेकर टेंडर लेने-देने का “काम” कैसे होता, यह सर्वविदित है. अगर टेंडर नए न्यूनतम दर में भी एलाट होता है तो बाद में ज़्यादा काम दिखाकर पेमेंट बढ़ा देने एवं इसके लिये मनमाना वसूली का खेल किसी से छिपा नहीं है. 


घोटाला का रिकॉर्ड गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज


बाबूलाल ने आगे लिखा है कि सीएम हेमंत सोरेन ने ठान लिया है कि जब तक गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले आकर सबसे ज़्यादा घोटाले करने का रिकॉर्ड उनके नाम नहीं कर देते, वे रुकने वाले नहीं हैं. लोहरदगा ज़िले के पेशरार गांव में जिस 'सड़क' का निर्माण हो रहा है, वहां सड़क की गिट्टी, डामर या जीएसबी (ग्रैन्युलर सब-बेस) का नामोनिशान नहीं है. सीधे मिट्टी डाली जा रही है, और ऊपर से खानापूर्ति के लिए थोड़ा बहुत मसाला छिड़ककर सबकी आंखों में धूल झोंकी जा रही है. सड़क निर्माण में जीएसबी वह नींव होती है, जिस पर पूरी सड़क की ताक़त टिकी होती है, पर यहां तो नींव ही गायब है!


सरकार की नींव ही घोटालों और भ्रष्टाचार पर टिकी है


जिस सरकार की नींव ही घोटालों और भ्रष्टाचार पर टिकी हो, वहां ये छोटी-मोटी सड़कें तो बारिश में बहने के लिए ही बनती हैं. मुख्यमंत्री जी इसकी जांच कराइये और दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई करिये. हां, ध्यान रहे कि कहीं आपकी “चोर मंडली”उल्टे इस भ्रष्टाचार का वीडियो बनाने वाले पर ही झूठा मुक़दमा करवा कर उसे ही परेशान करने न लग जाये. जैसा आजकल आपके राज में हो रहा है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp