Search

धनबादः ओडिशा की छात्रा के आत्मदाह के विरोध में NSUI ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

Dhanbad : ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा द्वारा आत्मदाह की कोशिश ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के विरोध में सोमवार को NSUI की धनबाद इकाई ने रणधीर वर्मा चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज किया. छात्रों ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.एनएसयूआई के धनबाद जिला अध्यक्ष राज रंजन सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह घटना देश की शिक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल है.

 छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न जैसी गंभीर घटना हुई और जब उसे कॉलेज प्रशासन से न्याय नहीं मिला, तब उसने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने आत्मदाह का कदम उठाया. राज रंजन सिंह ने कहा कि पीड़िता का शरीर 95 प्रतिशत तक जल चुका है और वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. केंद्र सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि देश की बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp