Dhanbad : जमीन विवाद को लेकर धनबाद पुराना बाजार सब्जी मंडी के दुकानदारों ने मंगलवार को अपना कारोबार बंद रखा. बंदी के कारण सब्जी मंडी पूरी तरह सुनसान रही. सब्जी, मीट, मछली व मुर्गा सहित सभी खाद्य सामग्रियों का कारोबार दिनभर ठप रहा. सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया कि बंदी से व्यवसायियों को आर्थिक नुकसान जरूर हुआ है. लेकिन जिस जमीन पर वे पिछले करीब 100 वर्षों से सब्जी बेचकर रोजी-रोटी चला रहे हैं, उस जमीन को लेकर गंभीर विवाद खड़ा हो गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग साजिश के तहत व्यवसायियों को जबरन हटाने की कोशिश कर रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. यदि उनकी मांगों पर प्रशासन के ध्यान नहीं दिया, तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
इस मामले में कांग्रेस नेता रवींद्र वर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मालिकाना हक का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है. ऐसे में किसी भी पक्ष को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. वहीं, एक पक्ष के संतोष विश्वकर्मा के वंशज विनोद लोहार ने जमीन को अपने पूर्वजों की बताते हुए कहा कि वर्ष 2011 से न्यायालय में मामला लंबित है. न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही विवाद का समाधान होना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment