Maithon : सेवा का एक प्रयास ट्रस्ट की ओर से मैथन में संचालित आदर्श विद्या निकेतन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर नाटक का मंचन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विद्यालय प्रागंण में पौरोपण भी किया गया. प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्र ने विश्व आदिवासी दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के गौरी सिंह, श्रावण बासु, सोमेन भट्टाचार्य, शशांक शेखर दत्त, तरुण अधिकारी, अचिन चक्रवर्ती, कंचन कुमार सिंह, दीपक कुमार, शिल्पी श्रीवास्तव, बेबी रविदास, रिया दास, रिंकु राजभर, स्रुति कुमारी, बाबन महतो, छन्दा सिंह, शांति कर्मकार आदि का सहयोग रहा. मंच संचालन काजल सिंह ने किया.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भाग लेने जमशेदपुर के चार एथलीट स्वीडन रवाना
Leave a Reply