Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) युवा बेरोजगार मंच के बैनर तले विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में 8 मई रविवार को मजदूरों की सुविधा के लिए पनशाला का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया. युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष सह पार्षद प्रीतिनिधि अमरेंद्र सिंह गुड्डू के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनसार स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में प्रतिदिन 600 से 700 मजदूर काम करते हैं. गर्मी में पीने के पानी की खोज में उन्हें परेशानी हो रही थी. इस ख्याल से युवा बेरोजगार मंच ने पनशाला खोलने का निर्णय लिया. विधायक ने कहा कि पनशाला में गुड़, चना के साथ ठंडे पानी की व्यवस्था होगी. पनशाला">https://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-marwari-mahila-samiti-launched-panshala-6448465.html">पनशाला
को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक व्यक्ति मौजूद रहेगा. प्रोजेक्ट के भीतर पांच पनशाला खुलने से मजदूरों में भी खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि अब काम करने के बीच कंठ नहीं सूखेगा. वरना पानी पीने के लिए सोचना पड़ता था. इस मौके पर पप्पू सिंह, नागेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, बजरंगी, सगुन वर्मा, नाथू चौधरी, विजय पासवान, अर्जुन चौहान, लक्ष्मनिया देवी, अनपूर्णा देवी एवं दर्जनों की संख्या में मजदूर मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-tempo-collided-with-car-in-rajganj-driver-dies/">धनबाद:
राजगंज में कार से टकराया टेम्पो, चालक की मौत [wpse_comments_template]
धनबाद : विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में खुली पनशाला, विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Comment