Dhanbad : अपराध पर अंकुश लगाने और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गठित धनबाद पुलिस का विशेष बाइक दस्ता ‘सिटी हॉकस’ सड़कों पर सक्रिय हो गया है. इस दस्ते ने गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग की. सिटी हॉकस आधुनिक संसाधनों से लैस होकर अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगा. सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि सिटी हॉकस टीम में कुल 50 पेट्रोलिंग बाइक शामिल हैं. प्रत्येक बाइक पर एक एएसआई व एक कांस्टेबल तैनात हैं. ये सभी बाइक जीपीएस, ब्लिंकर, सायरन और वायरलेस सेट जैसी तकनीकी सुविधाओं से लैस हैं.
उन्होंने कहा कि वायरलेस सिस्टम की मदद से कंट्रोल रूम से सीधे निर्देश मिलने पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर सकेगी. इस पहल से जहां एक ओर अपराधियों में डर का माहौल बनेगा, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत होगा. सिटी हॉकस टीम नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में गश्त करेगी. गुरुवार को टीम ने बैंक मोड़, हीरापुर, धनबाद थाना क्षेत्र, सारायढेला होते हुए रणधीर वर्मा चौक तक पेट्रोलिंग की. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि धनबाद पुलिस सदैव आप की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है.