Search

धनबादः पानी की किल्लत से नाराज लोगों ने सुदामडीह फायर पैच में कामकाज किया ठप

Dhanbad : झरिया एएसपी कोलियरी क्षेत्र के लोग बरसात के मौसम में पानी की गंभीर किल्लत झेल रहे हैं. गुस्साए लोगों ने सुदामडीह स्थित फायर पैच के सामने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फायर पैच का कामकाज ठप करा दिया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले करीब 20 दिनों से वे पानी की घोर किल्लत झेल रहे हैं. लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन केवल दबंग लोगों को टैंकर से पानी उपलब्ध करा रहा है. आम लोगों को नजरंदाज किया जा रहा है. स्थानीय निवासी प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि तीज जैसे पर्व पर भी उन्हें पानी का संकट झेलना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने समस्या के समाधान के लिए त्वरित कदम नहीं उठाया तो आंदोलन तेज किया जायेगा. आंदोलन में जीतेंद्र सिंह, कमला आचार्य, मो. इलियास, अनिल प्रसाद, मनोज शर्मा, संतोष वर्णवाल, रवि, मुकेश उर्फ मन्नू, सोना पांडेय, अरविंद साव, प्रेम दास, बमबम, अशोक, दिलीप रवानी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp