Ranchi : शराब घोटाला और सेवायत भूमि घोटाला के गंभीर आरोपों में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे के साथ एक अजीब संयोग हुआ है. ये संयोग ऐसा है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
लंबे अरसे से झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में मजबूत चेहरा रहे विनय चौबे के ऊपर शराब घोटाला से जुड़ा FIR हुआ और FIR होने के महज कुछ घंटों बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल की काल कोठरी में बंद कर दिया गया.
जिस केस में पहली बार विनय चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उस केस का नम्बर 09/2025 है और संयोग देखिए कि हजारीबाग के भूमि घोटाला से जुड़े जिस केस में जेल में रहते हुए विनय चौबे के विरुद्ध FIR दर्ज हुई उस केस का नंबर भी 09/2025 ही है.
यह केस ACB की हजारीबाग ब्रांच ने दर्ज किया है. इसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
Leave a Comment