Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अंबवाटोली से पुलिस ने एक नाबालिग बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. उसे पलामू के बाल सुधार गृह भेजा गया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में वह पिछले 15 अगस्त से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ थाने में कांड संख्या 40/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे लातेहार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से बाल सुधार गृह, पलामू भेजा गया. वह पहले भी मोबाइल चोरी में पकड़ा जा चुका है.
थाना प्रभारी ने बताया कि बीते 15 अगस्त को बड़ाइक टोली से दो नाबालिग बाइक की चोरी कर भाग रहे थे. पुलिस ने एक नाबालिग को मौके पर ही पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया था. उसका साथी भाग निकला था. पुलिस ने छापेमारी कर उसे भी पकड़ लिया और कोर्ट की प्रक्रिया ने के बाद बाल सुधार गृह, पलामू भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment