Ranchi: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन हंगामा जारी रहा. हंगामे के कारण जनता के मुद्दों से जुड़ा प्रश्नकाल नहीं हो पाया. स्पीकर से सदन को चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सूर्या एनकाउंटर और रिम्स टू प्रकरण पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा.
सोमवार को सदन कार्यवाही सुबह 11:06 में जैसे ही शुरू हुई. सूर्या एनकाउंटर और रिम्स टू को लेकर विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. हंगामे को देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. फिर दोपहर 12:34 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई, इस बार भी भाजपा विधायक वेल में घुस कर नारेबाजी करने लगे. इसे देख सत्ता पक्ष के विधायक भी वेल में आ गए.
इसके बाद स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. दोपहर दो बजे के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा जारी रहा. इसे देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 3:30 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा ने वॉकआउट किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment