Ranchi: शहर में अवैध तरीके से लगाए जा रहे होर्डिंग्स के खिलाफ रांची नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई की. निगम की बाजार शाखा की टीम सुबह से ही पुरुलिया रोड इलाके में निकली और वहां अवैध होर्डिंग्स की जांच शुरू की.
जांच के दौरान टीम को सदर अस्पताल के पास कई अवैध होर्डिंग्स लगे मिले. निगम कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 बड़े होर्डिंग्स को काटकर पूरी तरह हटा दिया. कार्रवाई के वक्त मौके पर नगर प्रबंधक और बाजार शाखा की टीम मौजूद रही.
निगम अधिकारियों का कहना है कि ये होर्डिंग्स बिना अनुमति के लगाए गए थे. ऐसे होर्डिंग्स न सिर्फ शहर की सुंदरता बिगाड़ते हैं, बल्कि कई बार ट्रैफिक बाधित करने और हादसों का कारण भी बन जाते हैं.
रांची नगर निगम ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा. जिन भी जगहों पर बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगे पाए जाएंगे, उन्हें तुरंत हटा दिया जाएगा. निगम ने लोगों से भी अपील की है कि वे बिना अनुमति होर्डिंग्स या बैनर न लगाएं, वरना कार्रवाई तय है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment