फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया जमीन
जानकारी के अनुसार सिंदरी के केवलटोला की बुधनी मंझियान की 2 एकड़ 20 डिसमिल जमीन बलियापुर स्थित सिन्दूरपुर में है. इसे भू-माफिया द्वारा फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद बुधनी एक वर्ष पूर्व आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध बलियापुर थाने में केस दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने ना तो कोई कार्रवाई की और ना ही किसी की गिरफ्तारी की. पीड़िता इंसाफ के लिए लगातर थाना और जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाती रही. बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदीकाल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट
पुलिस के खिलाफ नारे लगाये
जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण बुधनी अपने समाज के लोगों के साथ गुरुवार को बलियापुर थाने पहुंची और थाने का घेराव कर प्रदर्शन की. प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस प्रशासन होश में आओ, जमीन माफियाओं को गिरफ्तार करो, बुधनी मंझियान को इंसाफ देना होगा और आदिवासियों पर जुल्म बंद करो के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शन खत्म करने के लिए सिंदरी इंस्पेक्टर और बलियापुर थाना प्रभारी की उपस्थिति में बुधनी और आदिवासी समाज के साथ घंटों वार्ता हुई. वार्ता में सिंदरी इंस्पेक्टर ने कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के पास है. अधिकारियों का आदेश आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद बुधनी ने आंदोलन खत्म कर दिया. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/strategy-of-agitation-against-the-government-made-in-the-meeting-of-bjp-st-morcha-working-committee/142039/">बीजेपीएसटी मोर्चा कार्यसमिति की बैठक में बनी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति [wpse_comments_template]
Leave a Comment