Search

धनबादः फाइन के विरोध में लोगों ने चिरकुंडा नप कार्यालय का किया घेराव, बेमियादी धरना शुरू

Dhanbad : धनबाद जिले के चिरकुंडा नगर परिषद द्वारा उपभोक्ताओं पर फाइन लगाने के विरोध में लोगों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिला व पुरुष हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. लोगों ने नगर परिषद के किसी भी कर्मी को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जिससे पूरे दिन कार्यालय का कामकाज प्रभावित रहा. प्रदर्शनकारियों ने विभागीय कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए फाइन की प्रक्रिया को पूरी तरह मनमाना बताया.

 

धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि क्षेत्रवासी पेयजल उपभोक्ता बनने को पूरी तरह तैयार हैं. यदि नगर परिषद द्वारा कैंप लगाकर वैध कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए तो लोग स्वेच्छा से कनेक्शन लेंगे और नियमित रूप से जलकर का भुगतान भी करेंगे. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना और समुचित प्रक्रिया अपनाए लोगों पर चार से पांच हजार रुपये तक का फाइन लगाया जा रहा है, जो गरीब व मध्यम वर्ग के लिए असहनीय है.

 

पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि नगर परिषद एजेंट की तरह काम कर रहा है. आरोप लगाया कि बिना कनेक्शन दिए ही लोगों पर जुर्माना थोपा जा रहा है, जिससे आम जनता में भारी आक्रोश है. जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp