Dhanbad : पेयजल संकट को लेकर वार्ड संख्या-25 लॉ कॉलेज मोड़ के स्थानीय लोग शनिवार को नगर निगम कार्यकाल पहुंचे और विभागीय अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया. आवेदन के जरिये उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 21 नवंबर को वे सामूहिक रूप से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने के लिए विवश होंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम और संबंधित अधिकारियों की होगी.
निगम और पीएचईडी विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नगर निगम और पीएचईडी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाए जाने के बावजूद निगम अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण कई महीनों से पानी की आपूर्ति बाधित है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद काफी संघर्ष और आत्मदाह जैसे आंदोलन के बाद पाइपलाइन बिछाया गया था. लेकिन निगम के अधिकारी और अभियंता मोटी रकम लेकर सेपरेट पाइपलाइन से अन्य क्षेत्रों को कनेक्शन दे रहे हैं, जिससे लॉ कॉलेज मोड़ के करीब दस घरों को कई महीनों से पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं हो रही है.
पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां बोरिंग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है. उनका कहना है कि इस मुद्दे को लेकर कई बार विभागीय अधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
https://lagatar.in/dcs-stenos-act-not-paying-house-rent-to-bokaro-steel-city#google_vignette
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment