Search

धनबाद : शांति टॉवर पूजा दुकान में लगी आग , लाखों के सामान जलकर खाक

Dhanbad : शनिवार को धनबाद के रंगाटांड़ स्थित शांति टॉवर के ग्राउंड फ्लोर स्थित श्याम पूजा सामग्री दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके बाद धुआं पूरी बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्र में फैल गया. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पूजा दुकान के मालिक मंटू और दमकल विभाग को दी.

 

सूचना मिलते ही दुकान मालिक और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूजा दुकान से धुआं निकलते देखा गया जिसके बाद तुरंत दुकानदार स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया .सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

 

उन्होंने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस घटना से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.वहीं दमकल अधिकारी के अनुसार आग की शुरुआत बेसमेंट में मौजूद पूजा सामग्री की दुकान से हुई थी.आग पर काबू पा लिया गया है.फिलहाल आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.हालांकि वास्तविक वजह का पता जांच के बाद ही चलेगा

 

Uploaded Image

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp