Ranchi : राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एमबीबीएस और बीडीएस सत्र 2025-26 के लिए फाउंडेशन कोर्स 23 सितंबर 2025 से शुरू होगा. यह कोर्स 8 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न सॉफ्ट स्किल्स से अवगत कराया जाएगा. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के दिशा-निर्देश के अनुसार कोर्स में उपस्थिति अनिवार्य होगी.
कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया गया है. लड़के और लड़कियां दोनों को नेवी ब्लू पैंट, सफेद फुल स्लीव शर्ट और काले जूते पहनने होंगे. फाउंडेशन कोर्स के अंतिम दिन व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें संस्थान की ओर से एप्रन दिया जाएगा.इस दौरान अभिभावकों को भी पैरेंट्स टीचर मीट में आमंत्रित किया जाएगा. छात्र-छात्राओं का हॉस्टल आवंटन 20 और 21 सितंबर को किया जाएगा.
फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत के अवसर पर आरोहण-2025 नामक ओरिएंटेशन समारोह 23 सितंबर को सुबह 9 बजे रिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इसमें नए एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों का स्वागत किया जाएगा.समारोह का आयोजन फाउंडेशन कोर्स-2025 की आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment