Search

धनबाद : हीरापुर सब्जी मंडी में जेबकतरी की कोशिश नाकाम, एक युवक और दो नाबालिग धराए

Dhanbad :  शहर के हीरापुर झरना पाड़ा स्थित सब्जी मंडी में बुधवार को जेबकतरी की एक कोशिश नाकाम हो गई. स्थानीय लोगों ने एक युवक और दो नाबालिगों को सब्जी मंडी में रंगे हाथ मोबाइल चोरी करने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने धनबाद थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की करवाई में जुट गई.

 

जेब से मोबाइल निकालते समय पीड़ित ने पकड़ लिया 

घटना के संबंध में पीड़ित हरिलाल साव ने बताया कि वे रोज की तरह सब्जी खरीदने मंडी आए थे. इसी दौरान भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर एक नाबालिग ने उसकी जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश की. जैसे ही संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ उन्होंने तुरंत नाबालिग को पकड़ लिया. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने भी भाग रहे अन्य दो युवकों को दौड़ाकर पकड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी मंडी में उनका मोबाइल चोरी हुआ था, लेकिन उस वक्त चोर भागने में सफल हो गया था.

Uploaded Image

 

मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने व गिरोहों की पहचान करने की मांग

मंडी में मौजूद दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना है कि मंडी में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पुलिस की नियमित गश्त होती है. ऐसे में मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यहां चोर गिरोहों का बोलबाला है. दुकानदारों और लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और चोरी की घटनाओं में शामिल गिरोहों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. 

Follow us on WhatsApp