Dhanbad : धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के नीलकुटी मोड़ के समीप पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भाग निकला. यह जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि धनबाद एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.
एसएसपी को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि 5 से 6 युवक नीलकुटी मोड़ के पास एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस की टीम जब नीलकुटी मोड़ के पास पहुंची, तो तीन बाइक के पास पांच युवक आपस में योजना बनाते हुए दिखाई दिए. पुलिस वाहन को देखते ही सभी भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया. एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेख हाजीरूल, शेख दिलावर, सद्दाम अंसारी उर्फ भोलू व शेख आरिफ (30) के रूप में हुई है. सभी निरसा थाना क्षेत्र के मदनपुर के रहने वाले हैं. तलाशी में उनके पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन व दो मोबाइल फोन तथा उनकी तीन बाइक बरामद की गई.
पुलिस की पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे निरसा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप में लूटपाट की योजना बना रहे थे . इस संबंध में निरसा (एमपीएल ओपी) थाना में कांड संख्या 630/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment