Saraikela: नेशनल जूनियर शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अहम दौर में पहुंच गई है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी कड़े होते जा रहे हैं. शनिवार को खेले गए सातवें दौर में बालक और बालिका दोनों वर्गों में शानदार और रणनीतिक खेल देखने को मिला. प्रतियोगिता का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के सीओओ शक्ति प्रसाद सेनापति ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, धैर्य और खेल भावना के साथ खेलने की अपील की.
बालक वर्ग में इंटरनेशनल मास्टर्स का शानदार प्रदर्शन
सातवें दौर में बालक वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिताबधारी खिलाड़ियों का दबदबा रहा. गोवा के इंटरनेशनल मास्टर एथन वाज ने असम के आईएम मयंक चक्रवर्ती को हराकर 6.5 अंक हासिल किए और शीर्ष स्थान पर बने रहे. मुकाबला काफी देर तक बराबरी का रहा, लेकिन अंतिम चरण में एथन ने जीत दर्ज की.
आंध्र प्रदेश के आईएम मोहम्मद इमरान ने पश्चिम बंगाल के सोहम रॉय को हराकर 6 अंक पूरे किए और खिताबी दौड़ में बने रहे.
तमिलनाडु के फाइड मास्टर अर्नव महेश्वरी ने महाराष्ट्र के एफएम जयवीर महेंद्रु को हराकर 6 अंक हासिल किए और शीर्ष तीन में अपनी जगह मजबूत की.
सातवें दौर के बाद बालक वर्ग की स्थिति
पहला स्थान: आईएम एथन वाज (गोवा) – 6.5 अंक
दूसरा स्थान: आईएम मयंक चक्रवर्ती (असम) – 6 अंक
तीसरा स्थान: अर्नव अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)
बालिका वर्ग में कड़े और बराबरी के मुकाबले
बालिका वर्ग में अधिकतर मुकाबले काफी संतुलित रहे और कई मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. शीर्ष बोर्ड पर डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता और मृत्तिका मलिक के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. शुभी गुप्ता 6.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं.
दिल्ली की डब्ल्यूएफएम साची जैन ने तेलंगाना की शारण्य गाडे को हराकर 6 अंक हासिल किए और शीर्ष तीन में पहुंच गईं.
आंध्र प्रदेश की सर्व्याशी भीमरासेट्टी और तेलंगाना की गीतिका हसिनी के बीच मुकाबला भी ड्रॉ रहा. दोनों के खाते में 5.5 अंक हैं.
सातवें दौर के बाद बालिका वर्ग की स्थिति
पहला स्थान: शुभी गुप्ता (उत्तर प्रदेश) – 6.5 अंक
दूसरा स्थान: मृत्तिका मलिक (पश्चिम बंगाल) – 6 अंक
तीसरा स्थान: साची जैन (दिल्ली) – 6 अंक
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment