Ranchi: गोस्नर एवं जेलिकल लुथेरान कलीसिया छोटानागपुर और असम में क्रिससम गैदरिंग हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. गैदरिंग परिसर में ध्रुव का तारा एक दिन पहुंचेगा बेथलेहम की मधुर गीतों से गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से हुई.
इस अवसर पर मोडरेटर मार्शल केरकेट्टा,महासचिव ईश्वर दंत कंडुलना, बिशप सीमांत तिर्की,रेव्ह निरल बागे,वित सचिव अजित अटल खेस,निशांत गुडिया,जीएस केरकेट्टा, सुनिता तिर्की,बेंजामिन टोपनो, ममता बिलुंग समेत अन्य मौजूद थे.
39 वर्षों की सेवा के बाद रेव्ह जोलजस कुजुर को दी गई भावभीनी विदाई
जीईएल चर्च के बोर्ड ऑफ प्रॉपर्टी में वर्षों तक निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा देने वाले जोलजस कुजुर को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इस अवसर पर चर्च के पदाधिकारियों, सहकर्मियों ने उनकी सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी.
जोलजस कुजुर ने वर्ष 1984 में जीईएल चर्च में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी. उन्होंने करीब 39 वर्षों तक बोर्ड ऑफ प्रॉपर्टी में रहकर चर्च की संपत्तियों के संरक्षण, प्रबंधन और विकास में अहम भूमिका निभाई. उनकी कार्यशैली, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को सभी ने सराहा.
विदाई समारोह के दौरान महासचिव ने कहा कि क्रिससम प्रेम,उमंग और शांति लेकर आती है. कुजुर का योगदान जीईएल चर्च के इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा. उन्होंने अपने लंबे सेवा काल में न केवल जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, बल्कि ईमानदारी और विश्वास के साथ संस्थान की गरिमा को भी बनाए रखा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment