Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को निशाने पर लिया है. कहा है कि चाईबासा में एंबुलेंस न मिलने के कारण पिता को अपने चार साल के बेटे का शव थैले में डालकर घर ले जाना पड़ा.
इस्तीफा तो बहुत छोटी बात है, ऐसी नाकाम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, जिसके रहते किसी बाप को अपने छोटे बच्चे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस न नसीब हो.
यह पीड़ा पूरे झारखंड की
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि ऐसी दर्दनाक घटनाएं जब घट जाती हैं, उसके बाद यह निर्लज्ज सरकार सोशल मीडिया के लिए मुआवजा देने और संज्ञान लेने का ढोंग करती है. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम की है, लेकिन यह पीड़ा पूरे झारखंड की है.
स्वास्थ्य व्यवस्था को गर्त में धकेल दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी को एक मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझा जा रहा है. डॉ अंसारी को शर्म आनी चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment