Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत प्रवीण के साथ हुई अमानवीय और शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हिजाब खींचने की घटना को उन्होंने केवल एक महिला का नहीं, बल्कि संविधान और इंसानियत का अपमान बताया.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य में बेटियों और डॉक्टरों के सम्मान से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह निर्णय मानवीय संवेदनाओं और संवैधानिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डॉ. नुसरत प्रवीण को झारखंड में विशेष सम्मान के साथ सेवा का अवसर दिया जा रहा है. इसके तहत उन्हें तीन लाख रुपये मासिक वेतन के साथ सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी फ्लैट, पूर्ण सुरक्षा और सम्मानजनक कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा.
डॉ अंसारी ने कहा कि यह फैसला केवल एक नियुक्ति नहीं है, बल्कि महिला सम्मान और पेशेवर गरिमा की जीत है. उन्होंने कहा कि जहां अपमान हुआ, वहां झारखंड सरकार ने इंसानियत, संवेदनशीलता और न्याय की मिसाल पेश की है.
उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे निर्णय लिए जाते रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment