Dhanbad : धनबाद एमएसएमई विकास कार्यालय की ओर से गोविंदपुर में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी पहुंचे. एमएसएमई कार्यालय के अधिकारियों के साथ उद्योग विभाग, डाक विभाग और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सभी ने कारीगरों को योजना की जानकारी दी. उनके सवालों के जवाब भी दिए. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक सुजीत कुमार ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को की थी. यह योजना 18 पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण, ऋण सुविधा और डिजिटल लेनदेन की सुविधा प्रदान करती है. योजना के तहत लाभार्थियों को रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. प्रशिक्षण अवधि में उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसमें कौशल सत्यापन के बाद 15,000 रुपये तक के टूलकिट प्रोत्साहन का भी प्रावधान है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment