Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर बेलाल नगर में चोरों ने बुधवार की रात बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात सहित ढाई लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. जानकारी के बेलालनगर निवासी मूतुजा अपनी पत्नी वजदा तबस्सुम व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जमशेदपुर गए हुए थे. घर में ताला बंद था. गुरुवार की सुबह जब वे लोग वापस चितरपुर में अपने घर लौटे तो ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरे पड़े थे. अलमिरा में रखे जेवरात व नकद ढाई लाख रुपए गायब थे.
गृहस्वामी ने घटना की जानकारी रजरप्पा थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. इस बाबत रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment