Search

धनबादः ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, जिलेभर में सघन जांच अभियान

Dhanbad : धनबाद जिले में ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी थाना व ओपी क्षेत्रों में संचालित ज्वेलरी दुकानों में विशेष जांच अभियान चलाया गया. सभी थाना व ओपी प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने ज्वेलरी शॉप की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की गहन जांच की. दुकानों में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता, उनकी गुणवत्ता व कार्यशीलता को बारीकी से परखा गया.


पुलिस अधिकारियों ने कई दुकानों में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये हैं. ज्वेलरी शॉप के प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था की विशेष रूप से जांच की गई. सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने, आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने और पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही ग्राहकों की गहन तलाशी अनिवार्य की गई.


महिला ग्राहकों की तलाशी को लेकर पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रवेश द्वार पर महिला सुरक्षा कर्मी की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए ताकि सुरक्षा के साथ-साथ गरिमा भी बनी रहे. दुकानों में लगे इमरजेंसी अलार्म सिस्टम की भी जांच की गई जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अलार्म बजाकर आसपास के लोगों और पुलिस को सतर्क किया जा सके. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp