Search

रांची में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू, मूर्तिकार प्रतिमाओं को दे रहे अंतिम रूप

  • 550 से अधिक प्रतिमाएं की जाएंगी स्थापित

Ranchi : 23 जनवरी को मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी. शैक्षणिक संस्थानों में तैयारी शुरू हो चुकी है. शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर भी हर्षोल्लास से मां विद्यावाहिनी की पूजा की जाएगी. 

 

पूजा से पहले मूर्तिकारों ने मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. पिस्का मोड़, अल्बर्ट एक्का चौक, चुना भट्ठा और कोकर में इस वर्ष 550 से अधिक भव्य मूर्तियां तैयार की गई हैं. इन प्रतिमाओं पर रंग रंगोन किए जा रहे है.

 

विभिन्न थीमों पर मूर्तियां तैयार की गई है. पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ शिव मंदिर के समीप पिंटु मूर्तिकार पिछले 26 वर्षों से झारखंड में मूर्ति बना रहे हैं. इस बार उन्होंने सरस्वती पूजा के लिए 140 मूर्तियां तैयार की हैं. मूर्तियों की कीमत 2 हजार से 21 हजार रुपए तक रखी गई है.

 

10 कारीगरों ने बनाए 130 मां सरस्वती की प्रतिमाएं

अल्बर्ट चौक में मूर्तिकार रामचन्द्र पाल द्वारा इस वर्ष 130 मां सरस्वती की प्रतिमाएं तैयार की गई हैं. इन मूर्तियों को बनाने में 10 कारीगर लगे हैं. यहां मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं बनाई गईं है.

 

चुना भट्ठा, गाड़ी खाना चौक क्षेत्र में इस बार 100 सरस्वती प्रतिमाएं बनाई गई हैं. इनमें 50 बड़ी और 50 छोटी मूर्तियां शामिल हैं. यहां पर मूर्तियों की ऊंचाई 1 फीट से 15 फीट तक है. 500 रुपए से लेकर 30 हजार रुपए तक कीमत रखी गई है.

 

हर साल नए डिजाइन बनाने की परंपरा

कोकर स्थित शिल्पायन मूर्तिकार के यहां 16 कारीगरों ने करीब 200 मूर्तियां तैयार की हैं. यहां हर वर्ष नए डिजाइन पर काम किया जाता है. कैलाश पर्वत पर विराजमान मां सरस्वती, मां सरस्वती की पूजा करती प्रतिमाएं बनाए गए है. द्वापर युग से लेकर कृष्ण लीला तक की थीम पर मूर्तियां बनाई गई है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp