Search

झारखंड में रामदास आठवले की नई पारी, बढ़ाएंगे जनाधार

  • CM हेमंत से कहा- कांग्रेस का साथ छोड़ मोदी के साथ आएं, तेजी से होगा विकास

Ranchi : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने झारखंड में पार्टी को मजबूत करने की औपचारिक शुरुआत कर दी है.

 

उन्होंने मंगलवार को शहीद मैदान में आयोजित झारखंड नवनिर्माण रैली में हिस्सा लिया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को सलाह दी कि अपने व्यवहार और राजनीति में बदलाव लाएं. कांग्रेस अब जीरो हो चुकी है, इसलिए मोदी देश के हीरो हैं.

 

एनडीए के साथ आने से झारखंड को धन की नहीं होगी कमी

आठवले ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांग्रेस का साथ छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आते हैं, तो झारखंड का विकास और तेजी से होगा. एनडीए के साथ आने पर राज्य को धन की कोई कमी नहीं होगी और केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा.

 

एक सप्ताह के अंदर छात्रवृत्ति की राशि जारी होगी

आठवले ने कहा कि झारखंड के छात्रों से जुड़े लंबित छात्रवृत्ति के मुद्दे पर दिल्ली में मंत्री चमरा लिंडा से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. एक सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति की राशि जारी कर दी जाएगी.

 

निकाय चुनाव पर होगा विचार

निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के कई कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और इस पर संगठन स्तर पर विचार किया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव पर फिलहाल आरपीआइ झारखंड में पूरी तरह मजबूत नहीं है, इसलिए भाजपा की ओर से अभी सीट मिलने की संभावना नहीं है. पहले संगठन को मजबूत किया जाएगा, उसके बाद भाजपा के साथ सहमति बनाकर चुनाव लड़ा जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp