Search

धनबाद पुलिस ने विवाहिता की मौत के मामले में पति और सास को किया गिरफ्तार

घर में कोमल पटेल का शव मिला था

Dhanbad: कोमल पटेल की मौत के मामले को आखिर में पुलिस ने दस दिन बाद आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के वर्धमान से पति और सास को गिरफ्तार किया. बता दें कि धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में 19 मई को रेलकर्मी की 21 वर्षीय पत्नी कोमल पटेल का शव उसके घर के कमरे में पंखे से झूलता मिला था. मृतका  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पंखे से झूल गई थी.

इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-body-of-32-year-old-woman-found-hanging-from-fan-police-engaged-in-investigation-of-murder-or-suicide/76918/">धनबाद

: 32 वर्षीय महिला का पंखे से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

दहेज हत्या का आरोप

वायरल वीडियो में मृतका ने पति और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद मृतका के पिता उमेश प्रसाद ने कोमल के पति आलोक कुमार प्रसाद, उनकी मां, बहन और बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए कोमल की हत्या करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद से आलोक पूरे परिवार के साथ फरार था. घटना के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर पिछले दो दिनों से बंगाल में कैंप कर रही थी.

शनिवार को पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही. फिलहाल पति और सास को धनसार पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो में कोमल रो-रो कर सुसाइड करने की बात कह रही थी. उसने कहा था कि हमको लगा कि हमारा पति सुधर गया, लेकिन वह फिर से हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया है. मरने से पहले हम अपने पापा से कहना चाहते हैं कि मेरे बेटे का ख्याल रखिएगा.  

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-youth-recovered-from-school-premises-in-kanke/77005/">रांची

: कांके में विद्यालय परिसर से युवक का शव बरामद

इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/investigation-under-sari-survey-of-97411-people-in-panchayats/75997/">धनबाद

: पंचायतों में 97411 लोगों की हुई SARI सर्वे के तहत जांच, 145 ग्रमीणों में बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण मिले

इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/call-on-7546028221-in-ranchi-and-get-mobile-vaccination-van-and-vaccine-near-home/76690/">रांची

में 7546028221 पर कॉल कर बुलाएं मोबाइल वैक्सीनेशन वैन और घर के पास लगवाएं टीका

Follow us on WhatsApp