Search

धनबाद पुलिस का कंट्रोल रूम हुआ हाईटेक, 33 कंप्यूटर व 350 CCTV से रखी जाएगी पैनी नजर

Dhanbad :     धनबाद पुलिस के कंट्रोल रूम का अपग्रेडेशन किया गया है. गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने 33 अत्याधुनिक कंप्यूटर सेट से युक्त नए कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन किया. इससे धनबाद पुलिस की निगरानी क्षमता कई गुना बढ़ेगी, जिससे जिले में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.

 

अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस कंट्रोल रूम से अब जिले का पूरा पुलिस संचार तंत्र संचालित किया जायेगा. इसे टेसी कॉल सेंटर के रूप में विकसित किया गया है, जहां से जिलेभर में लगे 350 सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी.

Uploaded Image

 

सीसीटीवी फीड के आधार पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारी को तुरंत मैसेज के जरिए भेजी जा सकेगी, जिससे त्वरित कार्रवाई संभव हो पाएगी. कंट्रोल रूम से सिटी हॉक बाइक टीम और सभी पेट्रोलिंग पार्टियां सीधे कनेक्ट रहेंगी. इससे अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और आपात स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया पहले से कहीं अधिक प्रभावी होगी. 

 

Uploaded Image

इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि कंट्रोल रूम के अपग्रेडेशन से पुलिस की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त होगी और आम नागरिकों को बेहतर सुरक्षा तथा त्वरित सेवाएं मिल सकेगी.

 

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक कंट्रोल रूम अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सकेगी और जिले में सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp