Search

गणतंत्र दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में भव्य समारोह, डीसी ने किया ध्वजारोहण

Dhanbad :  शहर के शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने भव्य समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के साथ परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. ध्वजारोहण के उपरांत उपायुक्त ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. 

Uploaded Image

 

धनबाद के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन संकल्पित : डीसी

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि धनबाद जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः संकल्पित है. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारते हुए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

 

2.75 लाख से अधिक पेंशनधारियों को मिला लाभ

डीसी ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं के अंतर्गत जिले में कुल 2,75,878 पेंशनधारी लाभान्वित हैं. केंद्र पेंशन योजना अंतर्गत 83,373 लाभुकों को अक्टूबर 2025 तक और राज्य योजना अंतर्गत 1,92,505 लाभुकों को जनवरी 2026 तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है.

Uploaded Image

 

21 सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए DMFT से स्वीकृति

शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से 21 सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण को स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा बलियापुर और गोविंदपुर प्रखंड के तीन सरकारी कॉलेजों में स्मार्ट लाइब्रेरी भवन निर्माण, 160 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, 123 तालाबों के जीर्णोद्धार और नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी 8 योजनाओं को भी स्वीकृति मिली है.

 

यही नहीं सदर अस्पताल में वाहन शेड, प्रतीक्षालय और गोदाम निर्माण सहित चार योजनाओं को भी डीएमएफटी से मंजूरी दी गई है. वहीं गोविंदपुर, कलियासोल, बलियापुर और एग्यारकुंड प्रखंडों में आधारभूत संरचना से जुड़ी 14 योजनाओं के लिए 12.98 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. 

 

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर विशेष जोर

उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कक्षा 9 और 12 की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है.

 

खेलो झारखंड अंतर्गत दो दिवसीय खेलोत्सव में लगभग 1000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया. ई-विद्या वाहिनी आईसीटी चैंपियनशिप के तहत प्रखंड एवं जिला स्तर पर छात्रों को स्मार्ट वॉच, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 

100 विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण

जिले के 100 चिन्हित विद्यालयों में छात्राओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही 15 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित किया जा सके.

 

छात्रों को साइकिल वितरण की स्वीकृति

समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2025–26 में 66,039 विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति और 6,578 विद्यार्थियों को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया है. वहीं कक्षा 8 में अध्ययनरत 19,453 छात्रों को साइकिल वितरण की स्वीकृति दी गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है.

 

बेलगढ़िया में विस्थापित परिवारों के लिए बहुआयामी विकास

झरिया क्षेत्र की बेलगढ़िया विस्थापित कॉलोनी में कौशल विकास एवं आजीविका सृजन के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. यहां आंगनबाड़ी केंद्र, पुलिस आउटपोस्ट, जन औषधि केंद्र, शिकायत निवारण केंद्र, ई-रिक्शा वितरण, दुकान आवंटन और ई-बस व डीजल बस सेवा का संचालन किया जा रहा है.

 

192 MLD क्षमता वाले 5 STP को स्वीकृति

नमामि गंगे परियोजना के तहत धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 192 एमएलडी क्षमता के 5 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को स्वीकृति प्रदान की गई है. इससे जल प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण और फिर से उपयोग योग्य जल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

 

बरमसिया, लोको और राजा तालाब का सौंदर्यीकरण

अमृत 2.0 योजना के तहत 16.12 करोड़ रुपये की लागत से बरमसिया तालाब, लोको तालाब qJ राजा तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. वहीं पम्पू तालाब के पुनर्जीवन के लिए धनबाद नगर निगम और रेलवे के बीच सहमति पत्र संपादित किया गया है, जिस पर राज्य स्तरीय समिति की स्वीकृति मिल चुकी है.

 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

मुख्य समारोह में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज, नगर आयुक्त आशीष गंगवार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव सहित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे, एओली बसु और रूपा कुमारी ने किया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp