Search

झरिया में मानवता शर्मसार, कपड़ा व्यवसायी ने महिला सफाईकर्मी को झाड़ू से पीटा

  • महिला सफाईकर्मी को सरेराह किया अपमानित

Dhanbad :  झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर से एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है. यहां एक रसूखदार कपड़ा व्यवसायी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक महिला सफाईकर्मी के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे सरेराह अपमानित भी किया. पीड़िता मंजू देवी झरिया के कोयरीबांध की रहने वाली है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.​

 

Uploaded Image

 

सफाई करने गई तो झाड़ू छीनकर मारने लगा

पीड़िता के अनुसार, वह रोज की तरह सोमवार को (गणतंत्र दिवस के अवसर पर) क्षेत्र में साफ-सफाई कर रही थी. तभी एक कपड़ा दुकानदार ने उसे बुलाया और कुछ विशेष जगहों की सफाई करने का निर्देश दिया.

 

​मंजू देवी के अनुसार, जब वह दुकानदार के कहे अनुसार सफाई करने पहुंचीं तो आरोपी दुकानदार अचानक बिना किसी कारण के उग्र हो गया. उसने पीड़िता के हाथ से झाड़ू छीना और उसकी साड़ी पकड़कर खींचने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने उसी झाड़ू से महिला के कान, हाथ और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. इस बर्बर हमले में महिला को गंभीर चोटें आई हैं.

 

थाने में दर्ज कराई लिखित शिकायत

​घटना के तुरंत बाद घायल मंजू देवी ने आसपास के लोगों को अपनी आपबीती सुनाई. सूचना मिलते ही उनके परिजन और मोहल्ले के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए. आक्रोशित भीड़ पीड़िता को लेकर झरिया थाना पहुंची, जहां आरोपी दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

 

पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं ​थाना परिसर में मौजूद स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की. उनका कहना है कि सफाईकर्मियों के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. 

 

इधर झरिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवेदन स्वीकार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दुकानदार के खिलाफ विरोध का माहौल है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp