सभी थाने होंगे डिजिटलः एसएसपी
Dhanbad : धनबाद पुलिस ने बीते एक माह में कई अहम उपलब्धियां दर्ज की हैं. अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था व वारंट निष्पादन में जिले की पुलिस ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में इन आंकड़ों को साझा किया गया. एसएसपी ने बताया कि बीते माह कुल 1167 मामलों का निष्पादन किया गया है. जिससे जिले में लंबित मामलों की संख्या 4100 से घटकर 3500 पर आ गई है. इसके अलावा 2600 वारंटों का निष्पादन भी किया गया है, जो पुलिस की सतत सक्रियता को दर्शाता है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतते हुए रिकॉर्ड 63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.
एसएसपी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का परिणाम है. बैठक में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में अग्रसर है. जल्द ही थाना स्तर पर कागजी फाइलों की आवाजाही खत्म कर पूरी प्रक्रिया को डिजिटल किया जाएगा, जिससे कार्यप्रणाली तेज और पारदर्शी होगी. एसएसपी ने कहा कि गैंगस्टर प्रिंस खान जैसे अपराधियों के प्रभाव में आकर युवा ईजी मनी के जाल में न फंसें. पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने व्यापारियों को भी आश्वस्त किया कि यदि किसी को धमकी भरे कॉल या जबरन पैसे वसूलने की शिकायत मिलती है, तो पुलिस को सूचना दें. पुलिस हर परिस्थिति में उनके साथ है और पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी.
बैठक में जिले में बीते माह के अपराधों की भी समीक्षा की गई और आगे की कार्यनीति तय की गई. क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी उपस्थित रहे.