Dhanbad: झरिया में सरकारी अनाज की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को गुप्त सूचना पर घनुडीह ओपी प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने मोहरीबांध स्थित अवैध चावल विक्रेता मुन्ना बरनवाल के गोदाम में छापेमारी की. जहां से 15 क्विंटल चावल और गेहूं जब्त किया गया. कारोबारी मुन्ना बरनवाल फरार हो गया. कारोबारी पर बड़े पैमाने पर काफी दिनों से पीडीएस के चावल और गेंहू की कालाबाजारी करने का आरोप लग रहा है. इस मामले में एक बार जेल भी जा चुका है. इसे भी पढ़ें- केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-visited-mahakal-tample-in-ujjain-offered-prayers-by-law/">केरल
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किये, विधि-विधान से पूजा अर्चना की घनुडीह ओपी प्रभारी ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि मोहरीबांध स्थित गोदाम में पीडीएस का अवैध चावल रखा गया है. जिसे रात के अंधेरे में गाड़ी पर लोड कर बलियापुर के रास्ते बंगाल में खपाया जाएगा. शनिवार को भी चावल और गेहूं जमा कर खपाने की फिराक में थे. सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में लगभग 15 क्विंटल चावल बरामद हुआ. जिसकी सूचना एमओ सत्येंद्र कुमार सिंह को दिया गया. सूचना पर एमओ उक्त स्थल पहुंच कर गोदाम का निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान 15 क्विंटल चावल और गेहूं बरामद किया गया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. एमओ ने कहा की पीडीएस अनाज की कालाबाजारी करने वाले मुन्ना पर घनुडीह ओपी में मामला दर्ज किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू
का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी [wpse_comments_template]
धनबाद: पुलिस ने छापेमारी कर राशन का चावल किया बरामद, आरोपी फरार

Leave a Comment