Dhanbad : लोयाबाद थाना क्षेत्र में हुए हाइवा लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एकड़ा शिव मंदिर के पास अपराधियों ने हाइवा (संख्या JH10AP-1438) को रोककर चालक के साथ मारपीट की और वाहन लेकर फरार हो गए थे. वाहन मालिक ने इस संबंध में लोयाबाद थाना में मामला दर्ज कराया था.
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया. SIT ने तकनीकी और अन्य सूचनाओं के आधार पर तेजी से काम करते हुए 24 घंटे के भीतर ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ग्रामीण एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment