Search

धनबादः काला शीशा वाले वाहनों पर पुलिस की सख्ती, दर्जनों का काटा चालान

Dhanbad : धनबाद शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया. सरायढेला मोड़ सहित कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस की टीम ने चारपहिया वाहनों की गहन जांच की. काला शीशा (ब्लैक फिल्म) लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ऐसे दर्जनों वाहनों का चालान काटा गया और मौके पर ही ब्लैक फिल्म हटवाई गई. यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर राकेश दुबे ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और शहर में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि काले शीशों का उपयोग कई बार असामाजिक गतिविधियों को छुपाने के लिए किया जाता है जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ जाते हैं. उन्होंने आम लोगों से मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन करने की अपील की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp