Ranchi/Dhanbad : धनबाद पुलिस को प्रिंस खान गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह का प्रमुख अपराधी और शूटर दीपक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही धनबाद पुलिस ने सरायकेला जिले में छापेमारी कर शूटर बमकर चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद पुलिस दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी का खुलासा आज (शनिवार) को कर सकती है.
पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि वर्ष 2024 में प्रिंस खान गिरोह ने शाहबुद्दीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस घटना को शूटर बमकर चौधरी ने अंजाम दिया था. बमकर चौधरी की तलाश सालों से धनबाद पुलिस को थी. शुक्रवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार को मिली एक सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों से धनबाद पुलिस प्रिंस खान गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध काम कर रही थी. इसी दौरान मिली सूचना के बाद शुक्रवार की रात हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment