Dhanbad : धनबाद पुलिस ने बुधवार को शहर में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को आपातकालीन सेवा नंबर 112 के बारे में जागरूक किया गया. अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी संकट, दुर्घटना या आपात स्थिति में लोग तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सहित सभी आपात सेवाओं की मदद ले सकें. पुलिस टीम ने प्रमुख स्थानों पर लोगों से संवाद कर 112 सेवा की उपयोगिता और प्रक्रिया की जानकारी दी.
सिटी कंट्रोल रूम के डीएसपी समित कुमार ने बताया कि यह सेवा लोगों की सुरक्षा और त्वरित मदद के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी आपातकालीन स्थिति में किस नंबर पर कॉल करना है इसे लेकर असमंजस में रहते हैं. उन्होंने इस मौके पर सड़क सुरक्षा को लेकर भी लोगों को जागरूक किया. कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल दुर्घटनाओं से बचाता है, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment