Dhanbad : झरिया के कतरास मोड़ पर मंगलवार को हुए गोलीकांड में मृत प्रेम यादव के परिजन बुधवार को एसएनएमएमसीएच पहुंचे और पोस्टमार्टम हाउस से शव प्राप्त किया. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर माहौल बेहद गमगीन था. पिता सुनील राय का रो-रोकर बुरा हाल था.वे बार-बार यही कह रहे थे कि उनके बेटे को साजिश के तहत मारा गया है.
ज्ञात हो कि मंगलवार को प्रेम यादव को बाइक सवार तीन अपराधियों ने पेट्रोल पंप के समीप करीब से गोली मारी थी. गोली उसके सिर में लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रेम यादव बिहार के सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फूलवारिया गांव का रहने वाला था. बिहार के भेल्दी थाना क्षेत्र के राहुल पांडेय हत्याकांड में पुलिस को उसकी तलाश थी.
हालांकि उसके पिता का दावा है कि उसके बेटे को गलत तरीके से फंसाया गया था. उन्होंने कहा कि प्रेम पिछले एक महीने से झरिया में रहकर ट्रांसपोर्टिंग का कार्य संभाल रहा था और किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं था. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजन शव लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment