Dhanbad : देशभर के कुली वर्ष 2008 के तहत कुलियों के समायोजन की लंबित मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे हैं. इसी कड़ी में धनबाद के कुलियों ने भी गुरुवार को राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले एकजुट होकर स्टेशन परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को सौंपा.
इस दौरान राष्ट्रीय कुली मोर्चा धनबाद के जिला अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी और कुली अर्जुन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर और ट्रॉली के बढ़ते उपयोग ने उनके रोजगार पर गंभीर असर डाला है. पहले जहां रोजाना पर्याप्त काम मिल जाया करता था. अब कमाई लगभग समाप्त हो चुकी है. कई परिवार भुखमरी की स्थिति में पहुंच गए हैं.
शांतनु मुखर्जी और अर्जुन यादव ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2008 में कुलियों को ग्रुप-डी में नौकरी देने की योजना शुरू की थी. लेकिन कागजात की कमी के कारण देश भर के कई कुली उस लाभ से वंचित रह गए थे. अब जब सभी दस्तावेज पूरे हैं और रोजगार संकट चरम पर है तो सरकार को तुरंत उसी तर्ज पर समायोजन प्रक्रिया फिर से शुरू करनी चाहिए.
राष्ट्रीय कुली मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में धनबाद स्टेशन पर 102 लाइसेंसी कुली कार्यरत हैं, जिन्होंने संयुक्त रूप से अपना मांग पत्र रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और स्थानीय रेल प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा है. कुलियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन का रुख करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment