Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के उप्पर राजबाड़ी रोड स्थित राजमाता कॉलोनी में बुधवार देर रात एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान तापस कुमार दां की पत्नी दीपाली दां (लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है. दीपाली का मायका टुंडी थाना क्षेत्र के ओझाडीह गांव में है.
पति ने झगड़े के बाद महिला ने लगाई फांसी
परिवार के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे. बुधवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दीपाली कमरे में गईं और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. परिजनों ने इसे सामान्य घटना समझा, क्योंकि वह नाराज होने पर अक्सर दरवाजा बंद करके सो जाती थीं.
लेकिन देर रात तक दरवाजा न खुलने पर संदेह हुआ. जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो दीपाली साड़ी के सहारे पंखे से लटकी मिलीं. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर झरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया ओर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
वहीं मृतका के चचेरे भाई कृष्णा ने बताया कि देर रात फोन पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि दीपाली की शादी 12 साल पहले हुई थी और पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. लेकिन ऐसा कदम उठाने की उम्मीद किसी को नहीं थी.
चौकीदार छोटेलाल पासवान ने बताया कि उन्हें पोस्टमार्टम के लिए शव भेजने का निर्देश मिला था. उन्होंने पुष्टि की कि महिला ने साड़ी के सहारे फांसी लगाकर जान दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment