Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कॉमर्स डिपार्टमेंट में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) दोनों स्तरों के छात्रों ने आज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मार्च निकाला, कॉलेज भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की और कुलपति व कुलसचिव का पुतला दहन भी किया,
कई महीनों से मांग कर रहे, पर प्रशासन ने नहीं ली सुध
छात्रों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से बढ़ी हुई फीस को कम करने और विभाग में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन ने न तो फीस कम की और न ही सुविधाओं में सुधार किया.
इसको लेकर नाराज सैकड़ों छात्रों ने कॉलेज की नई इमारत से प्रशासनिक भवन तक मार्च निकाला. मार्च के बाद छात्रों ने पुराने भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की और कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा व कुलसचिव धनंजय वासुदेव द्विवेदी के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने दोनों अधिकारियों का पुतला दहन भी किया. छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक कुलपति स्वयं आकर उनसे बातचीत नहीं करते, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि फीस कम नहीं की गई या सुविधाएं दुरुस्त नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
एमकॉम के छात्र वसीम अंसारी ने बताया कि करीब डेढ़ से दो महीने पहले हुए आंदोलन के दौरान प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण ही छात्र पुतला दहन करने को मजबूर हुए हैं. हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि हमारी आवाज प्रशासन तक पहुंचे और उन्हें समझ आए कि छात्र अपने हक के लिए मजबूती से खड़ा होना जानता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment