Search

धनबादः प्रभातफेरी निकाल लोगों को डाक जीवन बीमा के प्रति किया जागरूक

Dhanbad : भारतीय डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी धनबाद डाकघर कार्यालय परिसर से शुरू होकर कोर्ट रोड, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए पुनः डाक कार्यालय आकर संपन्न हुई. इस दौरान डाक विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर बीमा योजनाओं की विशेषताओं के बारे में संदेश दिया. उन्होंने राह चलते लोगों, दुकानदारों व स्थानीय व्यवसायियों से संवाद कर बताया कि डाक जीवन बीमा न सिर्फ एक पारंपरिक योजना है, बल्कि यह आम नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों और ग्रामीणों के लिए एक सुरक्षित भविष्य की मजबूत नींव है.

डाक कर्मियों ने राहगीरों, दुकानदारों व ठेला वालों को रोककर योजनाओं की विशेषताओं के बारे में बताया. कहा कि इन योजनाओं में कम प्रीमियम, आयकर में छूट, जीवन सुरक्षा, सरल व पारदर्शी दावा प्रक्रिया शामिल है. डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि विभाग निरंतर ऐसे अभियान चला रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग बीमा योजनाओं से लाभान्वित हो सकें. ग्रामीण इलाकों में भी बीमा जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है, ताकि हर नागरिक अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बना सके. उन्होंने जानकारी दी कि 25 जुलाई को पूरे देश में डाक जीवन बीमा जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी जिसमें बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर बीमा योजनाओं की उपयोगिता समझाई जाएगी.

Follow us on WhatsApp