Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार की शाम बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, JRDA अधिकारी, बलियापुर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समेत कई अधिकारी थे. टीम ने JRDA के नए ऑफिस, बेलगड़िया टीओपी और मिडिल स्कूल का जायजा लिया. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि यहां लोगों का शिफ्टिंग कार्य जारी है. प्रशासन का पूरा फोकस बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर है.
उन्होंने कहा कि टाउनशिप में सफाई व्यवस्था, पानी सप्लाई, दुकानों का अलॉटमेंट, स्कूल की स्थिति और JRDA ऑफिस के अभाव जैसी समस्याएं वर्षों से लंबित थीं. फेस-4 और 5 में अधूरे प्रोजेक्ट्स को अब तेजी से पूरा किया जा रहा है. बेलगड़िया केंद्र सरकार का प्रमुख प्रोजेक्ट है और राज्य सरकार JMP 2.0 के तहत यहां सभी आवश्यक सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. मिडिल स्कूल को मॉडल स्कूल में बदला जा रहा है. JRDA का नया ऑफिस शुरू होने वाला है और टीओपी की स्थापना की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
उन्होंने कहा कि दो नए अस्पताल बन रहे हैं, जिनमें से एक 40 बेड का पीएचसी लगभग तैयार है.कई परियोजनाएं DMFT और राज्य सरकार के सहयोग से आगे बढ़ रही हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि लगभग 3000 परिवार पहले ही शिफ्ट हो चुके हैं. 15-16 हजार और परिवारों का बसना बाकी है. इतनी बड़ी आबादी को देखते हुए पुलिस की स्थायी मौजूदगी अत्यंत आवश्यक है. इसी उद्देश्य से बेलगड़िया में टीओपी थाना शुरू किया जा रहा है, जहां 24×7 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे और टाउनशिप की सुरक्षा और जनशिकायतों का समाधान सुनिश्चित करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment